Connect with knowledgeable individuals and get your questions answered on IDNLearn.com. Our platform is designed to provide trustworthy and thorough answers to any questions you may have.
निम्लिखित दिए गए गद्यांश को पढ़कर पछू ेगए प्रश्नों के उत्तर दीजिए । ( 3 + 4 = 7 अकं )
नदियों को धरती का प्राण माना जाता है। येहमारी पथ्ृवी व समस्त जीव जगत को जीवन देती हैं। जब नदियों के जीवन पर ही संकट मंडरा
रहा हो तो अन्य जीव-जगत पर क्या असर होगा ? यह स्थिति डराती है। खासकर तब, जब विशषे ज्ञों का मानना हैकि 2030 तक दनिु या में
पानी की माँग कुल आपर्तिू र्तिसेज्यादा हो जाएगी। इसका एक बड़ा कारण यह भी हैकि हमनेनदियों के प्रवाह को बाधित किया है, उनके प्रवाह
मार्ग मेंअवरोध पदा ै किए हैंऔर उनमेंअपनी आत्मा का सर्वस्र्व व उड़लने ेवाली छोटी नदियों की परवाह ही नहींकी। नदियों के तटों पर
अतिक्रमण कर हम विकास का नारा बलंद ु कर रहेहैं। नदियाँदखी ु न हों तो क्या करें? ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी र्म , नीदरलण्ैड सहित यरोपू के
विविध देशों मेंशायद इसीलिए नदियों के तटबंध तोड़ेजा रहेहैंताकि नदियों को उद्दाम प्रवाह की आजादी मिल सके। इस प्रसंग मेंछोटी
नदियों को पनु र्जीवित करना बहुत जरूरी है, क्योंकि छोटी नदियाँन केवल किसी क्षेत्र विशषे की जल संबंधी जरूरतों की परूी करती हैं, बल्कि
अनेक छोटी नदियाँमिलकर किसी बड़ी नदी को अपनेसमर्पणर्प सेसमद्ृ ध भी करती हैं। छोटी नदियों को बचानेके लिए संसाधनों सेअधिक
संकल्प की आवश्यकता है। भ-ूजल स्तर, पारिस्थितिकी तंत्र एवंजवै विविधता को स्थिर रखनेके लिए नदियों के प्रवाह क्षेत्र को अतिक्रमण
सेबचाना व प्रदषणम ू क्ुत रखना बेहद जरूरी है। शासन-प्रशासन व आमजन की दृढ़ इच्छाशक्ति, निगरानी और नियंत्रण द्वारा ही नदियों
को बचाया जा सकता है।
(i) गद्यांश के अनसार ु कौन सी स्थिति डराती है?
A) जलीय जीव-जंतओु ंकी संख्या का कम होना
B) नदियों के तटों पर औद्योगिक विकास होना
C) नदियों का अपनेमार्ग को छोड़कर बहना
D) जीवनदायिनी नदियों का प्रदषिू त होना
(ⅱ) नदियों को जीवित रखनेके लिए क्या-क्या करना होगा ?
I) तट अतिक्रमण पर रोक
II) आत्मा का सर्वस्र्व व उड़लना े
III) पनु र्जीवित करनेकी कोशिश
IV) विकास का नारा बलंद ु करना
विकल्प :
A) I-II
B) III-IV
C) II-ІІІ
D) II-IV
(iii) निम्नलिखित कथन तथा कारण को ध्यानपर्वूकर्व पढ़िए। उसके बाद दिए गए विकल्पों मेंसेसही विकल्प
चनकर ु लिखिए :
कथन: यरोपू के देशों मेंनदियों के तटबंध तोड़ेजा रहेहैं।
कारण : नदियों को उद्दाम प्रवाह की आजादी मिलेऔर वेपनु र्जीवित हो जाएँ।
विकल्प :
A) कथन और कारण दोनों गलत हैं।
B) कथन सही है, लेकिन कारण, कथन की गलत व्याख्या करता है।
C) कथन व कारण दोनों सही हैतथा कारण, कथन की सही व्याख्या करता है।
D) कथन गलत है, लेकिन कारण सही है।
iv) विशषे ज्ञ 2030 तक, किस बात के लिए सचेत कर रहेहैं?
(v) 'जवै विविधता' सेक्या अभिप्राय है?
Sagot :
We appreciate every question and answer you provide. Keep engaging and finding the best solutions. This community is the perfect place to learn and grow together. IDNLearn.com is your go-to source for accurate answers. Thanks for stopping by, and come back for more helpful information.