Discover how IDNLearn.com can help you find the answers you need quickly and easily. Join our community to receive prompt and reliable responses to your questions from experienced professionals.

badhti sadak ghatnaye zimmedar kon par nibandh​

Sagot :

भारत जैसे विशाल देश में सड़क के नियमो, कायदे , कानूनो की प्रभावशीलता के लिए निश्चय ही ये चुनौती की बात है की विश्व के विकसित देशो की तुलना में अपने देश में लगभग तीन गुना ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती है। एक अध्ययन के अनुसार पूरे विश्व में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों का 10 प्रतिशत अकेले भारत में मौते होती है।

इसका सीधा मतलब है की हमारे यहाँ सड़क पे चलने के नियमो के प्रति जागरूकता की कितनी कमी है। शायद आपको जानकर आश्चर्य हो की दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले अपने देश में प्रतिवर्ष लगभग सवा लाख लोग सड़क पर हुए दुर्घटनाओं में असमय मौत के मुह में समां जाते है। ये आकड़ें तो उनके है जिन्हे कहीं रिकार्ड किया गया है , हजारों की संख्या तो उनकी होगी जो की दूर दराज के गांव दुर्घटना के शिकार हुए होंगे लेकिन उनकी गिनती इन अध्ययनों में शामिल नहीं है ।